शेखपुरा: बिहार में अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों का आने का सिलसिला जारी है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौट रहे श्रमिकों के परेशानियों से जूझने की खबर हर रोज सामने आ रही है. लेकिन गुरुवार को शेखपुरा से एक राहत वाली खबर आई, जब श्रमिक एक्सप्रेस से यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया.
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आशा कुमारी नामक एक महिला अपने पति कृष्ण कुमार के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन के एस-7 में यात्रा कर रही थी. इस दौरान उसे गया क्यूल रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन के पास प्रसव पीड़ा हुई. इस बाबत, शेखपुरा जिला प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद दंपति को सिरारी हॉल्ट के पास उतार लिया गया और प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.