शेखपुरा:जिले में तेज आंधी-बारिश के साथ वज्रपात हुई. इससे घाटकुसुंभा प्रखंड में खेत में एक महिला की मौत हो गयी है. मृतका की पहचान अकरपुर निवासी गोवर्धन महतो की 60 वर्षीय पत्नी धौली देवी के रूप में हुई है. घटना के समय मृतका गांव की अन्य महिलाओं के साथ खेत से लहसुन उखाड़ने गयी थी.
परिजनों ने मुआवजे की मांग की
महिला अपने पीछे पीछे चार पुत्र और छह पुत्रियां छोड़ गयी है. घटना के बाद अकबपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है.