बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बंदूक लहराकर जमीन हड़पने की धमकी, महिला से की गंदी-गंदी बात - शेखपुरा में भूमि विवाद को लेकर धमकी

शेखपुरा के हथियामा में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में दबंग खुलेआम कानून को ठेंगा दिखाते हुए बंदूक दिखाकर जमीन हड़पने की धमकी दे रहा है. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

बंदूक लहराकर जमीन हड़पने की धमकी,
बंदूक लहराकर जमीन हड़पने की धमकी,

By

Published : Sep 5, 2021, 8:37 AM IST

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा (sheikhpura) जिले के हथियामा ओपी अंतर्गत बिहटा गांव में बंदूक लहराते (Waving Arms) एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स महिला को धमकी देते हुए गाली-गलौज कर रहा है. शख्स के विरुद्ध हथियावां ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दरअसल हथियामा ओपी के बिहटा गांव में संजीव यादव और चंदन यादव के बीच जमीन का विवाद चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : जब थानेदार ने लहराया पिस्टल तो उग्र हुई भीड़, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

जानकारी के मुताबिक वीडियो में बंदूक लहराता शख्स संजीव यादव है. जिस पर चंदन यादव ने साढ़े तीन कट्ठा जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. जिसका विरोध करने पर संजीव यादव ने हथियार लहराते हुए जान मारने की धमकी दी थी. जिसका वीडियो जिले में खूब वायरल हो रहा है. जिसके आधार पर हथियामा ओपी में संजीव यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देखें वीडियो

पीड़ित चंदन यादव ने हथियामा ओपी पुलिस थाने में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. लिखित आवेदन में चंदन यादव ने बताया कि संजीव यादव जबरन उसके जमीन को हड़पना चाह रहा है. इसके पहले भी उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक छीन ली गई थी. जिसके थाना प्रभारी के पहल पर वापस कराया गया था.

आवेदन में संजीव द्वारा ₹20000 छिनतई का भी आरोप लगाया गया है. साथ ही आये दिन उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की जा रही है. जिसका विरोध करने पर संजीव कुमार के द्वारा हथियार लहरा का जान मारने की धमकी दी जा रही है. जिसको लेकर संजीव कुमार और उसके पिता सहित उसके भाइयों को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद हथियामा ओपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :बेतिया: दो पक्ष आपस में भिड़े, बीच सड़क पर लहराया देसी कट्टा

ABOUT THE AUTHOR

...view details