बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: टंकी में पानी भरते ही फटा नल जल योजना का वाटर टैंक, टावर हुआ ध्वस्त - टावर हुआ ध्वस्त

शेखपुरा के शेखोपुरसराय प्रखंड के चारुआमा गांव में नलजल योजना से बनी जलमीनार पानी भरने पर गिर गयी. जिससे लोगों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाया है.

जलमीनार
जलमीनार

By

Published : Apr 26, 2021, 8:49 PM IST

शेखपुरा: शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत चारुआमा गांव के वार्ड नंबर 4 में जलमीनार के गिरने का मामला सामने आया है. सीएम की ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजनासे बनी जलमीनार पानी भरते ही छत सहित पानी टंकी भरभरा कर गिर गयी. जलमीनार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण में भगदड़ मच गयी. ग्रामीणों की माने तो पानी भरते ही जलमीनार की छत गिरने से नलजल योजना के गुणवत्ता व लूट-खसोट की पोल खुल रही है. सीएम की ड्रीम प्रोजेक्ट नलजल योजना की सूक्ष्मता से जांच कराया जाये तो योजना में लूट खसोट व कमीशन का खेल पता चलेगा.

मीनार कि छत सहित टंकी गिरी
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के वार्ड नंबर 4 में पानी सप्लाई होते ही मीनार कि छत सहित टंकी भरभराकर गिर पड़ी. दस-दस हजार लीटर की क्षमता वाली दो लोहे टंकिया मीनार पर रखी गई थी. मीनार की छत जल का दबाव सहन नहीं कर पायी और ध्वस्त हो गयी. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मानक के अनुसार कार्य नहीं हुआ है. घटना के वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग, हर हाल में ऑक्सीजन आपूर्ति करने का निर्देश

डीएम से ग्रामीण करेंगे लिखित शिकायत
उन्होंने बताया कि जलमीनार का निर्माण ठेकेदार पप्पू कुमार के द्वारा कराया गया है. पूरे मामले की लिखित शिकायत डीएम से की जाएगी और पूरी योजना की जांच कराई जाएगी. लाखों की लागत से बने वाटर टावर का पानी टंकी भरते ही वाटर टावर ध्वस्त हो गया. इससे प्रखंड की सभी पंचायतों में बने टावर की गुणवत्ता पता लग रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details