शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में बुधवार की रात से लगातार बारिश (Incessant Rain in Sheikhpura) से जिला नगर परिषद क्षेत्र में अधिकांश कार्यालय डूब गए है. अधिकांश मोहल्ले के लोग जलजमाव की समस्या (Water Logging Problem in Sheikhpura) से जूझ रहे हैं. गलियों में जलजमाव के कारण सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई. पैदल चलने वालों को भारी परेशानी का सामना कर ना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-संभल जाइये मुखिया जी.. स्वागत के लिए नाराज ग्रामीणों ने की है जूते और चप्पल की बैरिकेडिंग
सदर थाना स्थित महिला थाना व एससी-एसटी थाना भी बारिश की चपेट में है. लोगों को थाना तक जाने के लिए पानी मे घुसकर ही जाना पड़ रहा है. सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में तीन फीट पानी जमा है.
पहले से जलजमाव और बुधवार की रात्रि को तेज बारिश के कारण सीडीपीओ कार्यालय, प्रखंड कृषि कार्यालय सहित पूरे परिसर में पानी भरा हुआ है. सदर प्रखंड के पूरी क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर आज नामांकन का दूसरा दिन है ऐसे में भारी जलजमाव प्रत्याशियों के लिए चुनौती बनकर खड़ी है.
ये भी पढ़ें-शेखपुरा के सदर प्रखंड-पूर्वी क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 6 अक्टूबर तक दाखिल होगा पर्चा