शेखपुरा: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इस साल महज एक प्रतिशत मतदान की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जबकि पिछली बिहार विधानसभा चुनाव में शेखपुरा विधानसभा का मतदान प्रतिशत 55.61 प्रतिशत था. बरबीघा विधानसभा में मतदान प्रतिशत 54.53 प्रतिशत और शेखपुरा जिले का मतदान प्रतिशत 55.07 रहा. वहीं, इस बार 2020 की विधानसभा चुनाव में शेखपुरा विधानसभा में 56.22 प्रतिशत और बरबीघा विधानसभा में 55.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिससे इस बार शेखपुरा जिले की मतदान प्रतिशत 55.94 रही.
महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
पिछले विधानसभा चुनाव से महज एक प्रतिशत मतदान की बढ़ोतरी इस साल देखी जा रही है. हालांकि, इस बार पुरुष मतदातों की तुलना में महिला मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही है. शेखपुरा जिले में 56.75 महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि पुरुष मतदाताओं ने सिर्फ 55.12 ने मतदान के प्रति रूचि दिखाई. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक महीने पहले से ही नुक्कड़ नाटक, हार्डिंग-फ्लेक्सी और माइकिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला प्रशासन और प्रत्याशियों को उम्मीद थी कि प्रवासी मजदूर के आने से इस बार मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा. लेकिन प्रवासी मजदूर को जिले में रोजगार नहीं मिलने के कारण मतदान के कुछ दिन पहले ही दूसरे प्रदेश के लिए पलायन कर गए. जिसके कारण मतदान प्रतिशत में मामूली इजाफा हुआ है.
शेखपुरा विधानसभा सीट
शेखपुरा विधानसभा सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए थे तब इस सीट से श्रीकृष्ण सिंह विधायक बने थे. इस बार यहां से जदयू ने एक बार फिर रणधीर कुमार सोनी, राजद ने विजय सम्राट, लोजपा ने इमाम मजाली, जाप ने अजय कुमार और रालोसपा ने संकेत कुमार बरबीघा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कांग्रेस और जदयू के प्रत्याशियों के बीच हमेशा से ही सीधी टक्कर रही है. लेकिन पिछले दो चुनावों में जदयू के उम्मदीवार रणधीर कुमार सोनी ने जीत हासिल की है. इस विधानसभा सीट पर कुल 256453 मतदाता हैं. जिसमें 133649 पुरुष मतदाता और महिला मतदाताओं की संख्या 122804 है. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 55.61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
बरबीघा विधानसभा सीट
बरबीघा विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में यहां से कांग्रेस के सुदर्शन कुमार विधायक हैं. उन्होंने 2015 के विधानसभीा चुनाव में रालोसपा के शिव कुमार को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. पिछ्ली बार कांग्रेस से विधायक बनने वाले सुदर्शन कुमार ने इस बार अपना पाला बदल लिया है. इस बार जदयू ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से मुन्ना शाही अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं. एनडीए और महागठबंधन से अलग चुनाव लड़ रही रालोसपा ने इस सीट पर मृत्युंजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस विधानसभा सीट पर कुल 225603 मतदाता हैं. जिसमे 117447 पुरुष मतदाता और वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 108156 है. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 54.53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.