शेखपुरा:बुधवार को बिहार की 71 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान शेखपुरा में भारी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोग में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. घाटकुसुम्भा अंतर्गत पानापुर पंचायत में मतदान को लेकर 6 बूथ बनाये गये थे.
मतदान का जज्बा: शेखपुरा में नदी पार कर नाव से वोट देने पहुंचे मतदाता - Voters reached polling station by boat
शेखपुरा में शांतिपूर्ण तरीके से पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान भारी संख्या में पुरुष और महिला मतदाताओं ने वोट दिया और अपने अधिकार का प्रयोग किया.
पानापुर पंचायत के जितपारपुर गांव के लोगों को बूथ पर पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. लेकिन लोगों में मतदान का जज्बा इस कदर नजर आया कि पुल के अभाव में लोग नाव के सहारे नदी पार कर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान लोगों के चेहरों पर काफी उत्साह नजर आया.
महिला और पुरुष दोनों शामिल
नाव के सहारे आए मतदाताओं ने बताया कि नदी पर पुल नहीं रहने के कारण हमलोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. लेकिन इस गांव के बदलाव के लिए मतदान जरूरी है. लोगों ने कहा कि बदलाव और विकास के लिए वे वोट देने आए हैं. बता दें कि पूरे जिले में भारी संख्या में महिला, पुरुष सहित युवाओं ने बड़ी संख्या में मतदान किया.