शेखपुरा: बिहार सरकार के निर्देश पर 8 जून से राज्यभर में कई पाबंदियों के साथ अनलॉक(Unlock) की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसमें बिहार सरकार के द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया कि अल्टरनेट डे पर दुकान खोली जानी चाहिए.
इसके साथ ही रोजाना शाम 7 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. लेकिन जिले में लागू किये गए नियमों का जिला प्रशासन के द्वारा अनुपालन नहीं कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार: गांव से मुंबई-दिल्ली-पंजाब लौट रहे प्रवासी मजदूर, इन ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग लिस्ट
देर रात तक खुली रहती हैं दुकानें
जिले में सुबह से देर रात तक यानि सामान्य दिनों की तरफ कई चौक-चौराहों पर दुकानें खुली रह रही हैं. इसके साथ ही अल्टरनेट डे पर दुकान खोलने की आदेश को दरकिनार कर दुकानदार मनमाने तरीके से दुकान खोल रहे हैं. जिसके कारण बाजारों में भीड़ लग रही है और नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.
वहीं, शाम 7 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू है. लेकिन रात भर निजी वाहनों के साथ अन्य गैर जरूरी वाहन भी सड़कों पर सरपट दौड़ते नजर आ रहे हैं. शहर के दल्लू चौक, कटरा बाजार, चांदनी चौक पर 7 बजे के बाद भी दुकानें खुली रह रही हैं. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.
लॉकडाउन खत्म होते ही लोगों ने उतारा मास्क
अनलॉक में छूट मिली तो लोगों ने चेहरे से मास्क भी उतार दिए हैं और फिर से लोग लापरवाही बरतने लगे हैं. शहर के कटरा बाजार, चांदनी चौक सहित प्रखंड के बाज़ारों में लोग बिना मास्क के ही घूमते दिख रहे हैंं. यह लापरवाही खतरनाक हो सकती है. साथ ही संक्रमण को भी बढ़ा सकती है.
प्रशासन की सख्ती से लगभग 10 में से 8 लोग मास्क का उपयोग करने लगे थे. लेकिन प्रशासन के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान स्थगित करने से लोगों की लापरवाही बढ़ गयी है. ऐसा लग रहा है कि प्रशासन ने जिले को मास्क फ्री कर दिया है.
ये भी पढ़ें-बिहार अनलॉक: नहीं बदली प्रवासी श्रमिकों की किस्मत, पलायन के दौरान वसूला जा रहा मनमाना किराया