बिहार

bihar

ETV Bharat / state

sheikhpura crime news: ग्रामीणों ने शराब कारोबारी को छुड़ाया, गिरफ्तार कर लौट रही थी पुलिस - शेखपुरा के सरमैदान गांव में पुलिस पर हमला

शेखपुरा में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर एक शराब कारोबारी को उनकी हिरासत से छुड़ा लिया. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस टीम छापेमारी के दौरान महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे थे तो इसका विरोध किया गया था. हमले में कई पुलिसवाले घायल हो गये. घटना के बाद सरमैदान गांव के अधिकांश पुरुष फरार बताए जा रहे हैं. पढ़ें, पूरी खबर

शेखपुरा में पुलिस
शेखपुरा में पुलिस

By

Published : Mar 10, 2023, 5:14 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लौट रही कोरमा पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Attack on police in Sheikhpura ) कर उसे छुड़ा लिया. पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. गुरुवार की देर रात हथियावां ओपी क्षेत्र अंतर्गत सरमैदान गांव की घटना है. इस हमले में थानाध्यक्ष और महिला पुलिसकर्मी सहित नौ पुलिसवाले घायल हो गये. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस टीम बैरंग वापस लौट गयी.

इसे भी पढ़ेंः Triple Murder in Sheikhpura : जमीन विवाद में खूनी खेल, ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत

क्या है मामलाः कोरमा थानाध्यक्ष नितीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुरारपुर गांव निवासी धनेश्वर ढाढी उर्फ धानी अपने एक सहयोगी के साथ गगौर गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है. शराब मामले में कई महीनों से फरार चल रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा किया. पुलिस को देखकर वह सरमैदान गांव जाकर अपने एक रिश्तेदार के घर छिप गया. जहां, पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. धनेश्वर को लेकर पुलिस लौट रही थी तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस के साथ मारपीट कर धनेश्वर राम को छुड़ा लिया.

महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोपः वहीं गांव की कुछ महिलाओं ने बताया कि धनेश्वर ढाढी अपनी बहन के घर आया हुआ था. इस दौरान ही पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात उसकी बहन के घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्रता की. उन्हें गंदी-गंदी गलियां देने लगे, जिससे उग्र होकर ग्रामीणों ने पुलिस टीम से झड़प की. पुलिस टीम के साथ मारपीट की किसी तरह की घटना घटित नहीं हुई है. उनलोगों ने कोरमा थानाध्यक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उनका कहना था कि धनेश्वर को हथियार आदि मामले का आरोपी बनाकर बेवजह एक विधार्थी के जीवन को बर्बाद किया जा रहा है.

ये हुए घायलः ग्रामीणों के हमले में कोरमा थानाध्यक्ष नितीश कुमार, एएसआई निरंजन कुमार, महिला पुलिसकर्मी पूजा कुमारी, मोनिका कुमारी, पुलिसकर्मी सूरज कुमार, मिथिलेश कुमार, अशरफी यादव, रंजीत कुमार, वाहन चालक पप्पू कुमार घायल हो गए. किसी तरह से भागते हुए पुलिस टीम ने अपनी जान बचाई. हथियावां ओपी पुलिस व मेहुस थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस मामले को लेकर कोरमा थानाध्यक्ष नितीश कुमार के द्वारा हथियावां ओपी में एक प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. वहीं घटना के बाद सरमैदान गांव के अधिकांश पुरुष फरार बताए जा रहे हैं.

"पुलिस धनेश्वर राम को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लौट रही थी तो ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पुलिस टीम के साथ मारपीट कर धनेश्वर राम को छुड़ा लिया"- नितीश कुमार, कोरमा थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details