शेखपुरा:बिहार केशेखपुरा में प्रेमिकासे मिलने पहुंचे अधेड़ को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर लहूलूहान कर दिया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजन दहाड़ मारकर सदर अस्पताल में रोने लगे.घटना शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र की है.
शेखपुरा में पीट पीटकर हत्या: बताया जाता है कि प्रेमी शादीशुदा था. उसके बावजूद उसका कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस घटना से पहले भी लड़की के परिजनों ने शख्स को कई बार समझाया था, लेकिन वह लगातार लड़की के संपर्क में बना रहा. अचानक गुरुवार की सुबह लड़की से मिलने उसके गांव पहुंच गया. तभी उसे पकड़ कर लोगों ने बुरी तरह से पीट दिया. उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटे आईं. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. टाउन थानाध्यक्ष ने कहा आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी.
शादीशुदा होने के बाद चल रहा था प्रेम-प्रसंग: बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा था और उनके तीन बच्चे भी थे. लड़की के परिजन के मना करने के बाद भी वह चोरी छुपे मिलने जाता था. इससे परिजनों ने कई बार अगाह भी किया था, लेकिन गुरुवार को प्रेमिका के गांव पहुंच गया. जहां परिजन और ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद विधायक विजय सम्राट सदर अस्पताल परिजनों से मिलने पहुंचे.