शेखपुरा: बच्चा चोरी के मामले में ग्रामीणों ने तोड़ा प्रसव कक्ष, 48 घंटे बाद भी नहीं की गई कार्रवाई - शेखपुरा में ग्रामीणों ने तोड़ा प्रसव कक्ष
जिले में बीते दो दिनों पहले सदर अस्पताल से बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया था. इस मामले में दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही किया गया. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रसव कक्ष में तोडफोड़ मचा दिया हैं. हालांकि सीसीटीवी में बच्चा चोरी की वारदात कैद हो गई है.
![शेखपुरा: बच्चा चोरी के मामले में ग्रामीणों ने तोड़ा प्रसव कक्ष, 48 घंटे बाद भी नहीं की गई कार्रवाई villagers break delivery room in case of child theft](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:15:56:1597715156-sheikhpura-hangama-17082020195429-1708f-1597674269-19.jpg)
शेखपुरा: जिला में दो दिनों पहले सदर अस्पताल से नवजात के चोरी होने का मामला सामने आया था. इस घटना को घटित हुए 48 घंटे बीत चुके हैं. लेकिन दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं प्रशासन की कार्यशैली से नाराज सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं परिजन अस्पताल में इकट्ठा होकर बच्चा वापसी की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में घुसकर जहां-तहां तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया है.
सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध महिला
इस मामले में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल के घटना के समय सीसीटीवी बंद रहने के कारण दवा दुकान के सीसीटीवी को खंगाला. इस फुटेज में एक महिला दूसरी महिला को बच्चा देकर बाइक पर सवार होकर बच्चे को ले जाते हुए देखी गई है. पुलिस महिला की पहचान के लिए जगह-जगह तलाश करना शुरू कर दी है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों के बुलाने पर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट और लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चें की बरामदगी और चोर की पहचान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन और सदर थाना को तत्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इस दौरान राजद की टीम ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से 24 घंटे के अन्दर बच्चे की सकुशल वापसी का अल्टीमेटम दिया है. वहीं पुलिस ने घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात तीन स्वास्थ्य कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.