शेखपुरा: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन के साथ साथ जन प्रतिनिधि भी अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं. सदर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के मुखिया ने शुक्रवार को पंचायत में मास्क और साबुन का वितरण करवाया.
शेखपुरा: मुखिया ने लोगों के बीच किया मास्क और साबुन का वितरण
सदर प्रखंड के लोदीपुर पंचायत के पथरेटा तथा लोदीपुर गांव में सरकारी निर्देशानुसार प्रत्येक घर में चार मास्क और एक साबुन का वितरण किया गया.
इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि कंचन कुमार ने बताया कि पंचायत के पथरेटा तथा लोदीपुर गांव में सरकारी निर्देशानुसार प्रत्येक घर में चार मास्क और एक साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना बहुत जरुरी है. साथ ही जरूरी काम से बाहर निकलते समय मास्क लगाना अति आवश्यक है. मास्क का उपयोग करने से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बहुत हद तक कम हो जाता है.
शेष बचे गांवों में भी होगा मास्क का वितरण
मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सोमवार को शेष बचे गांवों में भी लोगों के बीच मास्क का वितरण किया जाएगा. ताकि पंचायत को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके. मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य धन्वंतरी देवी उमेश सिंह आदि लोग भी मौजूद थे.