शेखपुरा :विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ शेखपुरा पहुंचने पर इसका भव्य स्वागत किया. इसके जरिए जिले के सभी पंचायत में केंद्र सरकार के संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस रथ के शेखपुरा पहुंचने के बाद कलेक्ट्रेट शेखपुरा से डीडीसी अरुण कुमार झा, एडीएम सियाराम सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर इसे पंचायत की ओर रवाना किया.
रोजाना दो पंचायत में भ्रमण करेगी संकल्प यात्रा रथ : यह रथ केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराएगा. रथ में लगे बड़े टीवी स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ रोजाना शेखपुरा जिले के दो पंचायत में भ्रमण करेगा. इसमें वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रधानमंत्री का रिकॉर्ड किया गया संदेश दिखाते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
"केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी जिलों में निकाली जा रही है. इसके तहत रथ रवाना किया जा रहा है. इस दौरान रथ में लगे टीवी स्क्रीन के जरिए लोगों को संचालित योजनाओं और उसके लाभ के बारे में बताया जाएगा."-अरुण कुमार झा, निदेशक, डीआरडीए