शेखपुरा:जिले में महिला थानाध्यक्ष की ओर से आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज पीड़िता ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. एसपी कार्यालय पहुंची महिला ने पत्रकारों को बताया कि उसकी शादी लगभग 6 साल पहले मो. साहिल के साथ हुई थी. लेकिन उनके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है.
शेखपुरा: आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता नाराज, आत्मदाह की दी चेतावनी - आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
शेखपुरा में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज पीड़िता ने एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. वहीं, इस मामले में एसपी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.
महिला ने आत्मदाह की दी चेतावनी
पीड़िता ने कहा कि नवंबर 2019 को पति का विरोध करने पर मिट्टी का तेल छिड़कर उन्हे मारने कोशिश की गई थी. स्थानीय लोगों की पहल के बाद उसकी जान तो बच गई. लेकिन ससुराल वालों ने उसे बाहर निकाल दिया. जिसके बाद से वह लगातार अपने मायके में रह रही हैं. इस मामले में मो. साहिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद से ससुराल वालों की ओर से लगातार पिड़िता से केस उठाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और उसे जान मारने की धमकी दी जा रही है. जिसके बाद पीड़िता ने एसपी से मिलकर कार्रवाई को लेकर गुहार लगाई है.
जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
बता दें कि इस दिशा में कोई पहल नहीं किए जाने से नाराज पीडिता ने एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. वहीं, एसपी दयाशंकर ने कहा कि महिला थानाध्यक्ष को उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्दी सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.