शेखपुरा: तकनीकी सुविधा की मांग को लेकर शेखपुरा पशुपालन कार्यालय में बुधवार को डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने तकनीकी एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के बाद लाइव स्टॉक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने की भी मांग की है.
'बिहार सरकार के द्वारा सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को डिजिटल लाइव स्टॉक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन अस्पताल में तकनीकी सुविधा नहीं रहने के कारण डाटा अपलोड करने में काफी परेशानी हो रही है. पशुपालन कार्यालय में चपरासी, फार्मासिस्ट सहित कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं रहने के कारण डॉक्टरों को ही अधिकांश काम करने पड़ते हैं. जिसको लेकर डॉक्टरों ने सभी रिक्त पदों की पूर्ति करने की मांग की है. '- डॉ.विनय कुमार चंद्रयान, पशुपालन पदाधिकारी