बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: तकनीकी सुविधा की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध

शेखपुरा में पशुपालन कार्यालय में बुधवार को तकनीकी सुविधा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. दरअसल अस्पताल में तकनीकी सुविधा नहीं रहने के कारण डाटा अपलोड करने में काफी परेशानी हो रही है.

protest in sheikhpura
protest in sheikhpura

By

Published : Feb 11, 2021, 2:48 PM IST

शेखपुरा: तकनीकी सुविधा की मांग को लेकर शेखपुरा पशुपालन कार्यालय में बुधवार को डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने तकनीकी एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के बाद लाइव स्टॉक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने की भी मांग की है.

'बिहार सरकार के द्वारा सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को डिजिटल लाइव स्टॉक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन अस्पताल में तकनीकी सुविधा नहीं रहने के कारण डाटा अपलोड करने में काफी परेशानी हो रही है. पशुपालन कार्यालय में चपरासी, फार्मासिस्ट सहित कंप्यूटर ऑपरेटर नहीं रहने के कारण डॉक्टरों को ही अधिकांश काम करने पड़ते हैं. जिसको लेकर डॉक्टरों ने सभी रिक्त पदों की पूर्ति करने की मांग की है. '- डॉ.विनय कुमार चंद्रयान, पशुपालन पदाधिकारी

यह भी पढ़ें-पूर्णिया: अभियान 'किताब दान' बदल रही गरीब बच्चों की तकदीर

काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान उपेंद्र चौधरी, डॉ.कौशलेन्द्र कुमार, डॉ. राजीव कुमार सिन्हा सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने पशुपालकों से एयर टैगिंग कराने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details