शेखपुरा: जिले के शेखूपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में जमकर हंगामा हुआ. दरअसल स्कूल के हेडमास्टर ने छात्राओं को स्कूल ड्रेस पहनकर विद्यालय आने को कहा. इसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने बवाल खड़ा कर दिया. इतना ही नहीं आक्रोशित अभिभावकों ने हेडमास्टर साहब के स्कूल में तालाबंदी की धमकी दे डाली.
स्कूल ड्रेस पहनकर आने को कहने पर हंगामा: इसके बाद भयभीत हेडमास्टर ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुहार लगाई है. शिकायत के बाद ग्रामीणों को समझने के लिए शिक्षा विभाग की एक टीम विद्यालय पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यालय में ड्रेस पहन कर आना जरूरी है. पूरे मामले की जांच के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय भेजा गया है.
विशेष पक्ष के लोगों ने हेडमास्टर को दी धमकी: इस पूरे मामले का शिक्षक संघ ने भी विरोध किया है. साथ ही शिक्षक की सुरक्षा की मांग की है. विद्यालय में सरकारी योजना से सभी छात्र-छात्राओं को ड्रेस के लिए पैसे का आवंटन कर दिया गया, लेकिन गांव की 30 से 35 की संख्या में एक समुदाय की छात्राएं स्कूल ड्रेस पहनकर नहीं आ रही हैं. बल्कि सभी विशेष धार्मिक पोशाक पहन कर विद्यालय आ रही हैं.
धर्म में आस्था जताते हुए ड्रेस कोड का विरोध: इसी पर विद्यालय के HM ने ड्रेस पहन कर स्कूल आने को कहा तो गांव के एक समुदाय के लोग स्कूल पहुंचकर HM के साथ बदसलूकी करने लगे. साथ ही धर्म में आस्था जताते हुए ड्रेस कोड का विरोध किया गया. आक्रोशितों ने कहा कि इसके विरोध में स्कूल में तालाबंदी कर दिया जाएगा.