बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में अज्ञात युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी - शेखपुरा

शेखपुरा में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Sheikhpura
Sheikhpura

By

Published : Sep 21, 2021, 12:51 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा (Sheikhpura) जिले में सदर थाना अंतर्गत करिहो मोड़ के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिय. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पायी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: 5 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, पड़ोसी गांव के युवकों पर हत्या का आरोप

इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि दो घंटे पहले यह युवक नशे की हालत में इधर-उधर भटक रहा था. स्थानीय लोगों के उस युवक को पानी पिलाया. इसके बाद वह युवक करिहो मोड़ के समीप आराम करने लगा. इसके बाद सभी लोग वहां से चले गये.

ये भी पढ़ें: बाढ़ गुजरने के बाद भी टाल में मुश्किलें नहीं हुईं कम, दर्जनों गांवों का मार्ग बाधित

अचानक युवक ने तड़प-तड़प कर वहीं पर दम तोड़ दिया. वहीं, सूचना पर संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ कल्याण आनन्द ने थाने से पुलिसकर्मियों व शव वाहन को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि एक अन्य घटना में जयरामपुर थाना क्षेत्र (Jairampur Police Station Area) के रहना वाला गोपाल कुमार बीते 16 सितंबर से लापता था. उनका शव नालंदा जिले के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र में मिला है. उसके गायब होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. सोमवार को उनके शव को सोशल मीडिया पर देख किसी ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों नालंदा जाकर शिनाख्त किया और उनकी बॉडी को घर ले आये (Dead body of Missing Youth Recovered). घर वालों ने पड़ोसी गांव के रहने वाले 5 युवकों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: Live Video: नीचे कब्र में तड़प-तड़प कर मर गया धीरज, ऊपर कमर लचकाते रहे 'लौंडे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details