शेखपुराः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी कार्तिकेय के. शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने 2 लाख रुपये की कीमत का गांजा बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, एसपी कार्तिकेय के. शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि कसार थाना क्षेत्र में गांजे का अवैध कारोबार चल रहा है. जिसके बाद टीम बनाकर थाना क्षेत्र के धन्नू गांव के मसौढ़ा टोला में छापेमारी की गई. इस दौरान करीब 15 किलो गांजा बरामद किया गया.