बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में दो दिनों से लापता 2 बच्चियों का शव तालाब में मिला, खेलने के दौरान डूबने से मौत की आशंका - ईटीवी भारत बिहार

Girl Dead Body Found In Sheikhpura: बिहार के शेखपुरा में दो बच्चियों का शव तालाब से बरामद किया गया है. दोनों बच्ची 2 दिनों से लापता थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

शेखपुरा में डूबने से बच्ची की मौत
शेखपुरा में डूबने से बच्ची की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 4:04 PM IST

शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में तालाब में दो बच्चियों का शव मिला है. परिजनों के अनुसार दोनों बच्ची दो दिनों से लापता थी. घटना जिले के करण्डेय गांव की बतायी जा रही है. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार खेलने के दौरान बच्ची का पैर तालाब में फिसल गया होगा, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.

"खेलने के दौरान बच्चियां तलाब में डूब गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना की छानबीन की जा रही है."-बाबूराम प्रसाद, प्राभारी थानाध्यक्ष

शेखपुरा में डूबने से बच्ची की मौतः मृतका की पहचान छोटी कुमारी (6) पिता राजकुमार मांझी और दौलती कुमारी (7) पिता पूतन मांझी के रूप हुई है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए राजकुमार मांझी ने बताया कि रविवार की संध्या से दोनों बच्चिययां गायब थी. दोनों के परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. शक के आधार पर गांव के तालाब में भी खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं चल सका.

दो दिन बाद बच्ची का शव बरामदः मंगलवार की सुबह दोनों बच्ची का शव तालाब में उपलाता हुआ मिला. जैसे ही घटना की जानकारी मिली परिजन तालाब किनारे पहुंचे तो बच्ची की पहचान हो सकी. इसके बाद दोनों का शव तालाब से निकाला गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव में एक साथ दो बच्ची की मौत से मातम पसर गया है.

ये भी पढ़ेंः

Watch : बोरे में मिला था बच्ची का शव, जांच करने बिहार जाएगी केरल एसआईटी

Watch : केरल में अगवा हुई बिहार की बच्ची का शव बोरे में मिला, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details