शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में तालाब में दो बच्चियों का शव मिला है. परिजनों के अनुसार दोनों बच्ची दो दिनों से लापता थी. घटना जिले के करण्डेय गांव की बतायी जा रही है. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार खेलने के दौरान बच्ची का पैर तालाब में फिसल गया होगा, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.
"खेलने के दौरान बच्चियां तलाब में डूब गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना की छानबीन की जा रही है."-बाबूराम प्रसाद, प्राभारी थानाध्यक्ष
शेखपुरा में डूबने से बच्ची की मौतः मृतका की पहचान छोटी कुमारी (6) पिता राजकुमार मांझी और दौलती कुमारी (7) पिता पूतन मांझी के रूप हुई है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए राजकुमार मांझी ने बताया कि रविवार की संध्या से दोनों बच्चिययां गायब थी. दोनों के परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. शक के आधार पर गांव के तालाब में भी खोजबीन की परंतु कुछ पता नहीं चल सका.