शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हाइवा की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना मंगलवार की सुबह सकसोहरा-हरनौत राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर घटित हुई. घटना में शेखपुरा जिले के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
शेखपुरा सड़क हादसे में दो की मौत : घटना के बाद शव शेखपुरा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों की पहचान शेखपुरा जिले के बाजितपुर गांव निवासी आनंदी पासवान और जमालपुर बीघा के निवासी हीरा प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है. मृतक दोनों बाइक पर सवार होकर पटना जा रहे थे, तभी सकसोहरा के समीप यह हादसा हो गया.
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करकार शवों को परिजनों को सौंपा : घटना के बाद सकसोहरा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के सरकारी अस्पताल भेजा. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों ही परिवार में मातम पसरा हुआ है.
शेखपुरा से पटना जाने के दौरान हुआ हादसा :बताया जाता है कि जमालपुर बीघा के रहने वाले मृत पंकज कुमार के पिता हीरा प्रसाद शहर के मुख्य चौराहा चांदनी चौक पर एक मिष्ठान की दुकान चलाते हैं. पंकज पटना में घर बनवा रहा था. घर का कार्य देखने बाइक से पटना जा रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई.
तेज गति ने ली जान..! : जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान मृत पंकज हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठा आनंदी पासवान बिना हेलमेट के ही जा रहा था. कहा जा रहा है कि बाइक तेज गति से चलने के कारण यह घटना घटित हुई. मुख्य मार्ग पर बाइक सावधानीपूर्वक चलाई जाती तो यह घटना नहीं घटित होती और दोनों की जान बच सकती थी.