बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में ट्रक एसोसिएशन की गुंडागर्दी, बाहरी ट्रक चालकों के साथ मारपीट, गाड़ी में भी तोड़फोड़ - शेखपुरा में एसपी आवास का घेराव

शेखपुरा में ट्रक एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया गया है. इस दौरान आंदोलनकारियों ने बाहरी ट्रक के चालक की पिटाई भी कर दी. इतना ही नहीं ट्रक की टायर पंचर कर दिया.

Sheikhpura
ट्रक चालक

By

Published : Jan 20, 2021, 12:12 PM IST

शेखपुरा:ट्रक एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया गया है. जिसको लेकर शेखपुरा से बरबीघा तक एक साइड ट्रकों की लंबी कतार लग गई है. जिसके कारण विभिन्न जिलों से आए ट्रक चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, इसका विरोध करने पर आंदोलनकारियों ने ट्रक पर लदे सामानों को लूट लिया और हेड लाइट व टायर का हवा निकाल दिया है. इस दौरान उक्त ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है. घटना से आहत सैकड़ों ट्रक ड्राइवर ने बुधवार की सुबह एसपी आवास का घेराव किया है.

ट्रक चालकों को हो रही है समस्या
मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पश्चिम बंगाल से आए ट्रक चालकों ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से इस जाम में फंसे हुए हैं. जिसके कारण उन लोगों के पास खाने-पीने की वस्तुएं भी खत्म हो गई है.

पढ़ें:रेड क्रॉस सोसाइटी ने बांटे 200 लोगों के बीच कंबल, सैनिटाइजर और मास्क, DM ने की प्रशंसा

एसपी से मदद की गुहार
ट्रक चालकों ने कहा कि ट्रक एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे मांगों का समर्थन करते हैं, लेकिन गुंडागर्दी किसी तरह से जायज नहीं है. आंदोलन के नाम सामानों को लूट लेना, गाली-गलौज व मारपीट करने उचित नहीं है. उक्त लोगों ने एसपी का आवास का घेराव कर मदद की गुहार लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details