बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: एक वर्ष में ही टूटा नवनिर्मित पुल का अप्रोच पथ, आवागमन बाधित - Traffic stoped

शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित पुल के पास एप्रोच पथ अचानक टूट जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

sheikhpura
शेखपुरा

By

Published : Sep 27, 2020, 6:13 PM IST

शेखपुरा: जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित पुल के पास एप्रोच पथ अचानक टूट जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. इस बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह पथ मानपुर से रहिचा गांव जाती है. लेकिन शनिवार को मुख्य मार्ग और पुल के बीच का भाग अचानक पूरी तरह से भरभरा कर गिर गया.

इस एप्रोच पथ के अचानक टूट जाने के कारण ग्रामीणों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है और वाहनों को आवागमन भी ठप हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि पुल निर्माण के समय ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरतने और गुणवत्ता युक्त सामग्री का उपयोग नहीं करने के कारण ही यह संपर्क पथ मात्र एक वर्ष में ही ध्वस्त हो गया है. इससे पुल का भी कुछ भाग भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

पुल के किनारे मिट्टी का कटाव शुरू
वहीं जिले में लगातार 4 दिनों से हो रही बारिश से नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. जिससे पुल के किनारे मिट्टी का कटाव भी शुरू हो गया है. वहीं हल्की मिट्टी कटाव के बाद ही मुख्य मार्ग और पुल के बीच का संपर्क पथ पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है.

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन रहिचा गांव वालों की परेशानी बढ़ गई है और लोगों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीडीओ अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि अप्रोच पथ टूटने की उन्हें जानकारी नहीं मिली है. जानकारी मिलने के बाद उक्त स्थल की जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details