बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: BMC चुनाव में गड़बड़ी की साजिश नाकाम, 2 पिस्तौल और 14 गोली के साथ 3 गिरफ्तार

शेखपुरा में तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Crime In Shiekhpura) है. जिनके पास से 14 गोली बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाश नगर परिषद चुनाव (Nagar Parishad Chunaav) में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन इनके मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया.

तीन बदमाश गिरफ्तार
तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2022, 9:40 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में तीन बदमाश गिरफ्तार (Three Criminals Arrested In Shikhpura) हुए हैं. सदर थाना क्षेत्र के कारे गांव से पुलिस ने तीन बदमाशों को गोली एवं पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई शनिवार यानी 17 दिसंबर की तड़के सुबह साढ़े तीन बजे की गयी. रविवार यानी 18 दिसंबर को होने वाले शेखपुरा नगर परिषद चुनाव से पहले यह गिरफ्तारी काफी अहम मानी जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कारे गांव निवासी जनार्दन यादव, मोनू यादव और रुपेश यादव के रूप में हुई है. जिसमें रुपेश यादव और मोनू यादव दोनों सहोदर भाई हैं.

ये भी पढे़ं-बक्सर में फसल चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, खंभे से बांधकर पीटा

3 बदमाश 14 गोली के साथ गिरफ्तार :गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल एवं 14 जिन्दा कारतूस मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश नगर परिषद चुनाव में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन सभी से पूछताछ की है. जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

बिहार में 224 शहरी निकायों में होना है चुनाव : बता दें कि बिहार में दो चरणों में 224 शहरी निकायों के चुनाव होने हैं. इनमें 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायत है. पहली बार मतदान से तीनों पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद के भाग्य का फैसला जनता करेगी. नगर निकाय चुनाव में राज्य के कुल एक करोड़ 14 लाख 52 हजार 759 मतदाता हिस्सा लेंगे और जो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है उनका भाग्य ईवीएम में कैद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details