शेखपुरा:इन दिनोंजिले में आपराधिक घटनाएंथमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन चोर शहर के विभिन्न इलाकों में चोरी घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसके कारण लोगों ने अब पुलिस की गश्ती परसवाल उठाना शुरू कर दिया है. घर और दुकानों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित नजर आ रहे हैं.
शेखपुरा: जेवर दुकान का शटर काट रहे थे चोर, आवाज सुनकर पड़ोसी ने मचाया शोर - Thieves ran away after hearing the voices of neighbors
जिले के बरबीघा के खाचिया गली में चोर ज्वेलरी दुकान की शटर काटकर कर चोरी का प्रयास कर रहे थे. शटर काटने की आवाज सुनकर पड़ोसियों की नींद खुली. शोर मचाने पर चोर आनन-फानन में गैस कटर सहित कई अन्य सामान छोड़ फरार हो गए.
चोरों ने शनिवार की देर रात बरबीघा थाना के पॉश इलाके खाचिया गली के वर्णवाल मार्केट स्थित एक जेवर दुकान को अपना निशाना बनाया. इस दौरान चोरों ने पहले ग्रिल को गैस कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया और संतोष ज्वेलर्स दूकान की शटर को काटना शुरू कर दिया. इस दौरान शटर काटने की आवाज सुनकर पड़ोस के ही एक युवती की नींद खुली. उसे जब चोरी की घटना का एहसास हुआ तो वह शोर मचाने लगी. शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर शोर-गुल बढ़ता देख आनन-फानन में चोर गैस कटर सहित कई अन्य सामान मौके पर छोड़कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: AIIMS में लालू यादव की हालत स्थिर, आज जारी हो सकता है मेडिकल बुलेटिन
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर सहित अन्य उपकरण को बरामद किया. लगातार बरबीघा में बढ़ रही चोरी की घटना के बाद स्थानीय दुकानदार दहशत में हैं. वहीं, पुलिस मामला दर्जकर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.