बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेहूंस के ज्वेलरी शॉप में चोरी, सेंधमारी कर लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

शेखपुरा में चोरी की वारदात (Theft incident in Sheikhpura) से हड़कंप मच गया. चोरों ने सेंधमारी कर ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहनों की चोरी कर ली. इतना ही नहीं चोरों ने पास की ही एक कपड़े की दुकान को भी अपना निशाना बना लिया. पढ़ें रिपोर्ट..

मेहूंस के ज्वेलरी शॉप में चोरी
मेहूंस के ज्वेलरी शॉप में चोरी

By

Published : Dec 13, 2021, 6:27 PM IST

शेखपुरा:बिहार की शेखपुरा में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है. चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देने का काम किया है. दरअसल, जिले के मेहूंस थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने ज्वेलरी शॉप (Theft in Jewellery shop in Shiekhpura) को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी के ज्वेलरी शॉप में चोरी, सेंधमारी कर उड़ाए लाखों के गहने

जानकारी के अनुसार चोरों ने जेवर की दुकान के पीछे की दीवार को तोड़ दिया और सेंधमारी कर लाखों रुपये मूल्य के गहने चोरी कर लिये. इस दौरान चोरों ने जहां गहनों की दुकान पूरी तरह खाली कर दी, वहीं पास के एक कपड़े दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. रविवार की देर रात घटित इस घटना में 15 लाख रुपयों से ज्यादा की लूट बताई जा रही है.

चोरों ने मेहूंस चौक स्थित मंटू सिंह के ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पूरे मामले को लेकर मेहूंस थानाध्यक्ष विनोद झा ने बताया कि चोरों ने रात में दुकान के पीछे से सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया है. दुकान के निचले भाग में कच्ची दीवार होने के कारण चोर सेंधमारी करने में सफल हुए हैं. इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details