शेखपुराः बिहार शेखपुरा में आभूषण दूकान में लाखों की चोरी (Theft in Jewellery Shop in Sheikhpura) का मामला प्रकाश में आया है. शटर तोड़कर दुकान में रखे जेवर और नकद सहित करीब 3 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोर अपने साथ ले गये. मामला महुली थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित सदर बाजार ओपी का है. घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने दुकान बंद कर शेखपुरा-आढा सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-वीरपुर SSB कैंप में बड़ा हादसा, करंट लगने से महाराष्ट्र के 3 जवानों की मौत, 9 झुलसे
इस दौरान लोगों ने घंटों सड़क पर बांस बल्ला लगाकर, टायर जलाकर मार्ग को बाधित कर दिया. जाम के कारण महुली बाजार के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. शेखपुरा और नवादा जिले की ओर आने-जाने वाले लोग जाम में फंस गये. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी कल्याण आनंद सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी की ओर से अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम हटा.
दुकान महुली थाना से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित है और पुलिस को घटना के बारे में कोई खबर नहीं लगी. इस बात को लेकर दुकानदारों में काफी नाराजगी है. दुकानदारों ने आगे कहा कि पहले भी कई जेवर दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिसका सुराग आज तक पुलिस को नहीं मिला है. चोर बेखौफ होकर बार-बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.