बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में आभूषण दूकान में लाखों की चोरी, विरोध में सड़क पर उतरे दुकानदार - Theft in Jewellery Shop in Sheikhpura

शेखपुरा में आभूषण दूकान में लाखों की चोरी के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया. डीएसपी कल्याण आनंद की ओर अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद सड़क से जाम हटा. पढ़ें पूरी खबर.

Crime in Shiekhpura
Crime in Shiekhpura

By

Published : Jan 14, 2022, 9:16 PM IST

शेखपुराः बिहार शेखपुरा में आभूषण दूकान में लाखों की चोरी (Theft in Jewellery Shop in Sheikhpura) का मामला प्रकाश में आया है. शटर तोड़कर दुकान में रखे जेवर और नकद सहित करीब 3 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोर अपने साथ ले गये. मामला महुली थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित सदर बाजार ओपी का है. घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने दुकान बंद कर शेखपुरा-आढा सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-वीरपुर SSB कैंप में बड़ा हादसा, करंट लगने से महाराष्ट्र के 3 जवानों की मौत, 9 झुलसे

इस दौरान लोगों ने घंटों सड़क पर बांस बल्ला लगाकर, टायर जलाकर मार्ग को बाधित कर दिया. जाम के कारण महुली बाजार के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. शेखपुरा और नवादा जिले की ओर आने-जाने वाले लोग जाम में फंस गये. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी कल्याण आनंद सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी की ओर से अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम हटा.

आभूषण दूकान में चोरी

दुकान महुली थाना से महज कुछ ही दूरी पर अवस्थित है और पुलिस को घटना के बारे में कोई खबर नहीं लगी. इस बात को लेकर दुकानदारों में काफी नाराजगी है. दुकानदारों ने आगे कहा कि पहले भी कई जेवर दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई हैं, जिसका सुराग आज तक पुलिस को नहीं मिला है. चोर बेखौफ होकर बार-बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'

पीड़ित दुकानदार सोहदी गांव निवासी मनोज साव ने बताया कि सुबह दुकान का शटर टूटा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महुली थाना को दी. मनोज साव ने आगे बताया कि दुकान से 3 लाख मूल्य के जेवर और सामानों की चोरी हुई है. वहीं डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर गहराई से छानबीन की जा रही है. मामले में डॉग स्क्वायड को लगाया गया है. टेक्निकल सेल भी मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.आभूषण दुकान में चोरी की घटना से जुड़े लोग जल्द ही पुलिस हिरासत में होंगे.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details