बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें'- शेखपुरा में बोले केके पाठक - शेखपुरा में केके पाठक

KK Pathak in Sheikhpura शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को शेखपुरा पहुंचे. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे नव नियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया. पढ़ें, विस्तार से.

केके पाठक
केके पाठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 5, 2024, 8:41 PM IST

शेखपुरा में केके पाठक का स्वागत किया गया.

शेखपुरा: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण करने शेखपुरा पहुंचे. शेखपुरा पहुंचने पर जिलाधिकारी जे. प्रियदर्शनी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. शेखपुरा-आढा मुख्य सड़क मार्ग से नवादा जिला के बाद शेखपुरा पहुंचे. रास्ते में पड़ने वाले कई विद्यालयों का निरीक्षण किया. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति देखकर खुश हुए. शिक्षक को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की सलाह दी.

डायट भवन में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिलः जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. दीप प्रज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे नव नियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. शिक्षक अगर सही समय पर विद्यालय पहुंचेंगे तो बच्चे भी सही समय पर विद्यालय पहुंचेंगे. आज देर शाम तक बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में रहती है जिस कारण अब माता-पिता भी बच्चों को कोचिंग भेजने की बजाय विद्यालय भेजना के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

कार्यक्रम में मौजूद केके पाठक.

शिक्षकों को गांव में ही रहने की दी सलाहः केके पाठक ने सभी शिक्षकों को विद्यालय के आसपास ही रूम लेकर रहने की सलाह दी. इसके साथ ही खुद वाहन चला कर विद्यालय तक पहुंचाने का प्रयास करने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा बिहार सरकार शिक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बदलाव कर रही है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को उपलब्ध हो इसके लिए शिक्षक का गुणवत्ता पूर्ण होना काफी जरूरी है. इस मौके पर मौजूद नव नियुक्त शिक्षक ने उनके कई सवालों का जोश पूर्ण जवाब दिया.

शेखपुरा में केके पाठक.


अपर मुख्य सचिव ने विद्यालयों का किया निरीक्षणः अपर मुख्य सचिव आढ़ा के रास्ते शेखपुरा जिला में प्रवेश किया. जिसके बाद उन्होंने मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित मध्य विद्यालय अरियरी, चोढ़दरगाह, हुसैनाबाद, अभ्यास मध्य विद्यालय, जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान डायट भवन एवं अन्य संस्थाओं का निरीक्षण किया. हालांकि उनके पहुंचने में काफी विलंब हो गया था. उन्होंने जिले के अधिकारियों को लगातार अलग-अलग विद्यालयों में निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ेंः 'स्कूल में सरस्वती का निवास होता है, इसे साफ रखना चाहिए', नवादा में KK पाठक ने बच्चों से की बात

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार में 90 फीसदी स्कूल गांव में, आप सभी को गांव में ही रहना होगा'- शिक्षकों को केके पाठक की नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details