शेखपुरा:जिले में सरकारी निर्देश के बावजूद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 20 के अंबेडकर नगर के मजदूर परिवारों को राशन कार्ड नहीं बन पाया है. लॉकडाउन से मजदूरों के बीच उत्पन्न खाद्यान्न संकट को देखते हुए सरकार ने मुफ्त राशन वितरण का निर्देश दिया. गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले जिन लोगों के पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं है उन्हें जीविका के माध्यम से 09 दिनों के भीतर राशन कार्ड बनाने की घोषणा की गई.
शेखपुरा: गरीबों को नहीं मिला नया राशन कार्ड, पार्षद पर लगाया मनमानी करने का आरोप - कार्ड सुधारने के नाम मांगा जा रहा है रिश्वत
शेखपुरा जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 20 के लगभग 150 गरीब परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है. बिना राशन कार्ड के गरीबों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण लॉकडाउन जैसी स्थिति में वे लोग भुखमरी के कगार पर हैं.
150 परिवारों के पास नहीं है राशन कार्ड
जीविका के द्वारा सर्वे में लोगों ने लॉकडाउन में जैसे-तैसे जुगाड़ कर फोटो और फॉर्म जमा किया. इसके साथ ही उस फॉर्म में आधार कार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति भी संलग्न किया. इसके बावजूद भी अबतक लोगों को राशनकार्ड नहीं मिल पाया है. इससे लोगों में अधिकारियों के विरूद्ध उदासीनता का भाव है. बिना राशन कार्ड के गरीबों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण लॉकडाउन जैसी स्थिति में वे लोग भुखमरी के कगार पर हैं. इसी को लेकर दलित टोला अंबेडकर नगर वार्ड नं 20 धोवघट्टा में बहुत संख्या मे महिला एवं पुरुषों ने अपनी कई मांगों को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने वार्ड पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मुहल्ले में करीब 150 परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है.
वार्ड पार्षद कर रहे हैं सौतेला व्यवहार
इस संबंध में गीता देवी, पिंकी देवी, फेंकनी देवी, आशा देवी, सावो देवी, शंकर राम, कपील राम, रामचरित्र राम, विजय राम, रामचन्द्र राम, रामखेलावन राम, डोमन राम आदि ने वार्ड पार्षद पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने राशनकार्ड अप्लाई किया लेकिन किसी का भी बनकर नहीं आया. इस मुहल्ले में एक गरीब तबके के लोग हैं जो ढाढी समाज से आते हैं. इनलोगों ने यह भी बताया कि यहां के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है. इस मोहल्ले के लोगों ने सड़क निर्माण मे भी वार्ड पार्षद पर धांधली करने का आरोप लगाया.
राशन कार्ड सुधारने के नाम पर रिश्वत की मांग
अखिल भारतीय सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्ष मंच के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड में चल रहे अन्नपूर्णा खाद्यान्न योजना गरीबों के शोषण का माध्यम बन गया है. डीलर द्वारा कार्ड धारी को समय पर राशन नहीं दिया जाता है और उन्हें राशन मिल भी जाता है तो उन्हें प्रति व्यक्ति 2 किलो राशन की कटौती करके दिया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और कर्मचारी द्वारा जितनी तत्परता राशन कार्ड के आवेदन लेने में दिखाई गई उतनी ही सुस्ती कार्ड बनवाने एवं वितरण करने में दिखाई जा रही है, जिनका आवेदन लिया गया उसमें से मात्र 50% लोगों का ही कार्ड बन पाया है.