बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: डीआईजी ने अपराध समीक्षा बैठक कर एसपी को दिए कई निर्देश - लंबित कांडों के निपटारे का आदेश

मुंगेर के डीआईजी ने एसपी कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी कार्तिकेय के. शर्मा, मुख्यालय डीएएसपी राजवंश, एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर शमशाद आलम, थानाध्यक्ष विनोद राम समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. डीआईजी ने अपराध शाखा, भीओ शाखा,सामान्य शाखा, लेखा शाखा के महत्वपूर्ण पंजियों की समीक्षा की.

निरीक्षण
निरीक्षण

By

Published : Feb 21, 2021, 3:13 AM IST

शेखपुराः शनिवार को मुंगेर के डीआईजी मो. शकीउल हक द्वारा एसपी कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी कार्तिकेय के. शर्मा, मुख्यालय डीएएसपी राजवंश, एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर शमशाद आलम, थानाध्यक्ष विनोद राम समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. डीआईजी ने अपराध शाखा, भीओ शाखा,सामान्य शाखा, लेखा शाखा के महत्वपूर्ण पंजियों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'

डीआईजी ने दिए निर्देश
डीआईजी ने लोक सूचना, स्थानीय जनता दरबार, जमीन विवाद आदि से संबंधित फाइलों का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा लंबित वारंट, कुर्की जब्ती वारंट, लंबित कांड आदि से संबंधित फाइलों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वे आवश्यक निर्देश भी देते रहे. डीआईजी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द 10 दिनों के अंदर पंचायत संबंधित मामले का निपटारा कर लें, ताकि पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

डीआईजी ने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने में किसी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया की जायेगी.

मामलों में आयी है कमी
इस बाबत डीआईजी ने कहा कि शेखपुरा बहुत ही छोटा जिला है. इसके बावजूद भी जिले में कई महीनों से लंबित मामले पड़े हुए हैं, जिसका निपटारा जल्द से जल्द करें. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में आपराधिक मामले में शेखपुरा पुलिस अधीक्षक के द्वारा नियंत्रण किया गया है. साथ ही इसे बरकरार रखने के लिए लगातार बेहतर प्रयास किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details