शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में होली (Holi in Sheikhpura) खेलने के बाद दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया एक किशोर पानी में डूब (Teenager drowned in pond in Sheikhpura) गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. किशोर के डूबने के बाद उसके दोस्तों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और उसके शव को काफी मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला. इस घटना के बाद से गांव में मातम छा गया. घटना चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत के बेलखुण्डी गांव की है.
ये भी पढ़ें- होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 15 की मौत!
स्थानीय लोगों ने बताया कि बेलखुण्डी गांव में सभी लोग कीचड़ की होली खेल रहे थे और एक दूसरे के साथ खुशियां मना रहे थे. गांव में युवा इधर-उधर भाग दौड़कर एक दूसरे को कीचड़ लगा रहे थे. कीचड़ की होली खेलने के बाद सभी नहाने के लिए चले गए. इसी दौरान कुछ युवाओं की टोली रजौरा गांव के तालाब में नहाने के लिए चली गई.