बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में भी उबल रहे चिराग समर्थक, बागी सांसदों के पोस्टर पर पोती कालिख - SHEIKHPURA LJP NEWS

लोजपा में जारी गतिरोध के बीच जगह-जगह चिराग समर्थकों का गुस्सा फूट रहा है. समर्थक चाचा पशुपति पारस और अन्य बागी सांसदों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. शेखपुरा में भी कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान के साथ होने की बात कही है.

कालिख पोती
कालिख पोती

By

Published : Jun 17, 2021, 12:26 PM IST

शेखपुराः लोक जनशक्ति पार्टी ( LJP ) में जारी गतिरोध को लेकर चिराग पासवान( Chirag Paswan ) के समर्थकों का गुस्सा उनके चाचा पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) और बागी सासंदों पर फूटने लगा है. कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जिले के मकदुमपुर स्थित लोजपा कार्यालय ( LJP Office ) में पशुपति पारस समेत सभी बागी सांसदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनकी तस्वीरों पर कालिख पोती.

इसे भी पढ़ेंःचिराग समर्थकों का LJP कार्यालय में हंगामा, पशुपति पारस समेत सभी बागी सांसदों के पोस्टर पर कालिख पोती

चिराग समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी
चिराग पासवान( Chirag Paswan ) के समर्थकों ने पशुपति पारस ( Pashupati Paras ), सूरजभान सिंह (Surajbhan Singh ), नवादा से सांसद चंदन सिंह ( Chandan Singh ) , खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर ( Mehboob Ali Kaiser ) , वैशाली से सांसद वीणा देवी ( Veena Devi ) और समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ( Prince Raj ) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज समर्थकों ने कार्यालय के बाहर लगे सभी पांचों सांसदों के पोस्टरों पर कालिख भी पोती.

"इन लोगों ने पार्टी के साथ गद्दारी की है. इन्हें बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी. ऐसे लोगों को किसी को मुंह दिखाने का भी अधिकार नहीं है. पशुपति पारस समेत सभी पांचों सांसदों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर एलजेपी को तोड़ा है. प्रदेश का हर आम कार्यकर्ता आज भी चिराग पासवान के साथ है. नीतीश कुमार के शह पर पशुपति पारस ने जिस साजिश को अंजाम दिया है, वह कभी कामयाब नहीं होगा, क्योंकि रामविलास पासवान के असली उत्तराधिकारी चिराग पासवान ही हैं."-इमाम गजाली, जिलाध्यक्ष लोजपा

देखें वीडियो

पटना लोजपा कार्यालय में भी हंगामा
बताते चलें कि चिराग समर्थकों ने मंगलवार कोराजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था और पांचों सांसदों के खिलाफ नारेबाजी की थी. हंगामा करने वाले सभी चिराग पासवान (Chirag Paswan) के समर्थक थे. करीब 20-25 चिराग समर्थकों ने एलजेपी कार्यालय पहुंचकर बवाल काटा. इन लोगों ने संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस के विरोध में जोरदार नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ेंः LJP Split Live Update: चिराग पासवान ने बागी सभी पांचों सांसदों को पार्टी से निकाला

एलजेपी में बड़ी टूट
गौरतलब है कि लोजपा के चिराग पासवान को छोड़कर पांचों सांसदों ने बगावत कर दी है. सांसदों ने चिराग के चाचा पशुपति पारस को अपना नेता मान लिया है. इसके साथ ही चिराग पासवान को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद और पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने का दावा कर रहे हैं. खुद पशुपति पारस ने पीसी करके चिराग के पास कोई अधिकार नहीं होने की बात कही थी, तो वहीं चिराग पासवान ने अपने अधिकार के तहत सभी बागी सांसदों को पार्टी से निकाल दिया है. लोजपा अब किसकी है, इसे लेकर जंग जारी है.

इसे भी पढ़ेंः Chirag Vs Pashupati: आसान नहीं अध्यक्ष पद से हटाना... चिराग के इस दांव का कैसे जवाब देंगे चाचा पारस

ABOUT THE AUTHOR

...view details