बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में वाहन की चपेट में आने से आठवीं कक्षा के छात्र की मौत, खाना खाने के बाद टहलने निकला था - student dies in road accident

Sheikhpura Road accident शेखपुरा में वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई. बताया जाता है कि वह आठवीं कक्षा का छात्र था. हादसे के बाद एक ई रिक्शा चालक ने जख्मी छात्र को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. पढ़ें, विस्तार से.

छात्र की मौत
छात्र की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 7:15 PM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आठवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. बताया जाता है कि घटना के बाद एक ई रिक्शा चालक ने जख्मी छात्र को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर परिजनों के बच्चे की मौत होने की जानकारी मिली.

अज्ञात वाहन के चपेट में आया छात्र : मृतक छात्र की पहचान 13 वर्षीय नगर परिषद शेखपुरा के बुधौली मोहल्ले के रहने वाले सरवन कुमार के पुत्र रोबी कुमार के रूप में की गई. मृतक के पिता फेरी का काम करते हैं. मृतक दो बेटा में सबसे छोटा था. पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह घर से खाना खाकर निकला था. जिसके बाद चेवाड़ा जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग कॉलेज मोड़ रेलवे गुमटी के समीप किसी वाहन ने टक्कर मार दी.

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल थाः घटना के बाद एक ई रिक्शा चालक ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी दौरान परिजनों के फोन आने पर अस्पताल के कर्मियों ने फोन पर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि किसी से अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह घटना घटी. हालांकि घटना के समय कोई भी प्रत्यक्षदर्शी नहीं रहने के कारण घटना की सही जानकारी नहीं मिल सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details