शेखपुरा:जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत सहायक थाना कसार ओपी के चांदी गांव से मंगलवार शाम को दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई. यहां सौतेली मां और सगे पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी. उसके बाद उसकी लाश को दफना दिया. मामला का खुलासा उस समय हुआ, जब युवती का मामा उसके घर जा पहुंचा.
शेखपुरा में सौतेली मां और सगे पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, शव को दफनाया - बेटी की हत्या
शेखपुरा में सौतेली मां और सगे पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड के बाद उन्होंने उसके शव को दफना दिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक युवती का मामा उसके घर पहुंच गया.
सौतेली मां रिंकू देवी और सगे बाप विजय यादव ने बेटी की हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए पास के मयअमरपुर गांव को चुना. यहां खंधा में एक प्लस्टिक के बोरे में बेटी के शव को उन्होंने दफना दिया. मृतक बेटी का नाम शिल्पी कुमारी बताया जा रहा है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सौतेली मां शिल्पी को हर रोज प्रताड़ित करती थी.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मंगलवार की सुबह मृतक युवती के मामा अशोक यादव शादी समारोह से लौटने के क्रम में चांदी गांव अपनी भांजी से मिलने पहुंचा. इस दौरान घर पर मृतका के मां-बाप नहीं थे. घर में सिर्फ छोटी भांजी (06 वर्ष) थी, हालचाल लेने के क्रम में छोटी भांजी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की सौतेली मां एवं पिताजी ने हत्या कर उसे दफना दिया है. इस दौरान उसके मामा के पैर तले जमीन खिसक गयी और आनन-फानन में कसार ओपी को सूचना दी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.