बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: आर्मी जवान के खाते से लगातार गायब हो रहा पैसा, बैंक मैनेजर पर प्राथमिकी दर्ज - bihar news

आर्मी जवान के खाते से एक और नया नंबर जोड़कर उनके खाते से 5 लाख से अधिक की राशि निकाल ली गई. इसके बाद पीड़ित जवान वे बैंक के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Shiekhpura
Shiekhpura

By

Published : Aug 15, 2020, 3:48 AM IST

शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के सर्वा गांव निवासी आर्मी जवान शंकर कुमार सुमन के बरबीघा स्थित एसबीआई शाखा में खोले गए सैलरी अकाउंट से लगातार पैसा गायब हो रहा है, जिसको लेकर बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

आर्मी जवान शंकर कुमार सुमन ने बताया कि जून महीने में साइबर ठगों ने कुछ पैसे की अवैध निकासी कर ली थी. इसकी भनक लगते ही खाते से जुड़े मोबाइल नंबर सहित नेट बैंकिंग आदि को बंद कर दिया गया था. सिर्फ लेन-देन का मैसेज चालू रखने के लिए एक नया नंबर जुड़वाया गया था.

उन्होंने कहा कि बादजूद इसके पुन 2 महीने बाद बैंक मैनेजर सुनील कुमार सिंह की मिलीभगत से आर्मी जवान के खाते से एक और नया नंबर जोड़कर उनके खाते से 5 लाख से अधिक की राशि निकाल ली गई. हद तो तब हो गया जब कई किश्तों में निकाली गई राशि का एक भी मैसेज आर्मी जवान द्वारा जुड़वाए गए नए नंबर पर नहीं आया.

साइबर ठगों के पास एटीएम कैसे पहुंचा?
एसबीआई में कई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद से आर्मी जवान बैंक नहीं जा रहे थे. शुक्रवार को वो बैंक पहुंचे तो पैसा निकासी की भनक लगी. निकासी एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से की गई है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर खाते से नया नंबर कैसे जुड़ा और साइबर ठगों के पास एटीएम कैसे पहुंचा. आर्मी जवान द्वारा इन सब बातों के लिए बैंक मैनेजर को दोषी ठहराते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, बैंक मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details