शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में कोविड-19 संक्रमण का असर (Corona Case In Shiekhpura) अब साफ दिखने लगा है. सात संक्रमित मिलने के साथ ही शेखपुरा में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत भी मानी जा रही है. दरअसल कैथावां गांव में 22 दिसम्बर को एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैथावां गांव पहुंचकर उसके पूरे परिवार की कोरोना जांच की. जिसमें संक्रमित युवक की मां सहित छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना के मामलों में इजाफा, ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच विभाग ने की 6 टीमें गठित
शेखपुरा में छह लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट मिलने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी के सैंपल की जांच की जा रही है. जांच के दौरान कई और भी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की आशंका जतायी जा रही है. कोरोना संक्रमित महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि अन्य लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट करने की प्रक्रिया की जा रही है.
वहीं, जिले में एक साथ छह कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. संक्रमण से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां हवा हवाई दिख रही है. जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में अब तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. इसके साथ ही सदर अस्पताल में संक्रमण से बचाव को लेकर लगाए गए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को भी मॉक ड्रिल कर छोड़ दिया गया है. अब तक प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही जिले पर भारी पड़ सकती है.