शेखपुरा:ग्राहकों को सुविधा और बैंक में भीड़-भाड़ कम करने के लिए सभी खाताधारकों को बैंक एटीएम देने का दावा करती है. लगभग 80 से 90 प्रतिशत ग्राहकों को एटीएम कार्ड जारी भी कर दिया गया है. यही कारण है कि लोग बैंक नहीं जाकर सीधे एटीएम से राशि निकालने पहुंचते हैं, लेकिन शेखपुरा में इसकी स्थिति बहुत भयावह है.
ग्राहकों को होती है परेशानी
जिले में एक दर्जन से अधिक एटीएम हैं. लेकिन लगभग एटीएम बंद पाया जाता है. जिसकी वजह से ग्राहकों को परेशानी होती है. खासकर कोरोना के दिन में अगर कोई एटीएम खुला रहता है और राशि हो तो उसमें इतनी भीड़ रहती है कि राशि निकालना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
क्या कहते हैं ग्राहक
बुधवार को भी जिले के सभी एटीएम बंद पाए गए. कुछ एटीम खुले भी थे, तो उसमें कैश नहीं था. जिसकी वजह से आम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. ग्राहक बताते हैं कि एटीएम की वजह से वह घर में कैश नहीं रखते हैं. आवश्यकता के अनुसार कैश निकालने जब एटीएम पहुंचते हैं तो, एटीएम से खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है. जिसकी वजह से आवश्यक कार्य नहीं कर पा रहे हैं और बेवजह दूसरों से उधार मांगना पड़ता है.