शेखपुरा:जिले में मतदान को बढ़ावा देने के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ कुछ निजी प्रतिष्ठानों ने भी पहल की है. इसी कड़ी में कचहरी गेट के सामने स्थित बाबा रेस्टोरेंट ने मतदान करने वाले मतदाताओं को भोजन और नाश्ता पर विशेष छूट का ऑफर दिया है.
शेखपुरा के इस रेस्टोरेंट में 20% की छूट, वोट देकर आने वाले को ही जलपान में डिस्काउंट - दुकानदारों ने मतदाताओं को जलपान में छूट दिया
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान एक नई पहल देखने को मिली. जिले में स्थित बाबा रेस्टोरेंट में मतदाताओं के जलपान के लिए 20 प्रतिशत की छूट दी गई. इस दौरान प्रबंधक भोली कुमार ने कहा कि इसे ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का नारा दिया गया है.
20 प्रतिशत का छूट
इस संबंध में बाबा रेस्टोरेंट के संचालक अनिल कुमार ने बताया कि मतदाताओं को खाने पर 20 प्रतिशत का छूट दिया जा रहा है. जो भी मतदाता वोट देकर आएंगे और अपने अंगुली पर लगे स्याही का निशान दिखाएंगे, उन्हें भोजन और नाश्ता में निर्धारित दर में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
सिर्फ मतदाताओं के लिए छूट
संचालक ने कहा की यह छूट केवल मतदान के दिन के लिए है. इसे मतदाता या मतदानकर्मी कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. वहीं प्रबंधक भोली कुमार ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का नारा दिया गया है.