बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: ग्राहक बनकर पंहुचे अपराधियों ने हार्डवेयर दुकानदार को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत - sheikhpura crime news

शेखपुर में ग्राहक बनकर पहुंचे एक शख्स ने हार्डवेयर दुकानदार को गोली मार दी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आनन- फानन में इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लगाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

shopkeeper shot dead in sheikhpura
shopkeeper shot dead in sheikhpura

By

Published : Feb 28, 2021, 3:43 PM IST

शेखपुरा:अपराधियों के हौसले बुलंदहैं. और पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला चेरो गांव का है. जहां ग्राहक बनकर पहुंचे एक हार्डवेयर दुकान में अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी. जिससे दुकानदार की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- 'मन की बात' का असर, छपरा में युवक ने लगाया मशरूम प्लांट, 40 लोगों को दिया रोजगार

अपराधियों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार मृतक नालंदा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत चेरो गांव निवासी राम अवतार प्रसाद सिन्हा के पुत्र राजीव रंजन सिंहा हैं. जो शेखपुरा और नालंदा के सीमा पर स्थित चेरो गांव में हार्डवेयर का दुकान चलाते थे. इसी क्रम में मृतक राजीव रंजन सिंहा सुबह-सुबह अपने हार्डवेयर की दुकान पर बैठे हुए थे. इसी दौरान ग्राहक बनकर आये अपराधियों ने दिनदहाड़े उनको गोली मार दी. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस कर रही जांच
इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक राजीव रंजन सिंहा एलआईसी का एजेंट भी बताया जा रहा है. वहीं, मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है. जिसमें से एक बेटा यूक्रेन रूस में और एक बेटी जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details