बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: लॉकडाउन में भी कर रहे थे दुकानदारी, प्रशासन ने दुकानों को किया गया सील - दुकान किया गया सील

सरकार के माध्यम से घोषित किए गए लॉकडाउन के बावजूद भी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को खोलकर धड़ले से दुकानदारी कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने छापेमारी करते हुए दुकानों को सील कर दिया है.

दुकान को सील करती पुलिस
दुकान को सील करती पुलिस

By

Published : May 6, 2021, 6:08 PM IST

शेखपुरा:कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन लगातार बाजारों में घूम-घूमकर निर्देश जारी कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी कई दुकानदार नियमों और निर्देशों को ताक पर रखकर मनमानी करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:अररिया: निर्धारित दिन के विरुद्ध खुली ज्वेलर्स की दुकान, SDO ने किया सील

ज्वेलरी दुकान में छापेमारी
बुधौली बाजार में नियम का उल्लंघन करने पर पारस वर्मा ज्वेलरी की दुकान पर छापेमारी की गई. बता दें कि इस दुकान को बाहर से बंद कर अंदर ग्राहकों को सामान की बिक्री की जा रही थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया. इसके साथ ही दुकानदार पर भी कार्रवाई की गई.

दुकानदारों के बीच मचा हड़कंप
गिरिहिंडा चौक के समीप एक सीमेंट दुकान को भी सील करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा वस्त्रलोक नामक कपड़ा दुकान को भी थानाध्यक्ष ने सील कर दिया. जिसे लेकर दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details