बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Video: पिस्टल लेकर फिल्मी स्टाइल में कराया वीडियो शूट, अब खोज रही है पुलिस - ईटीवी भारत बिहार

शेखपुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक हाथ में पिस्टल लहरा रहा है. उसके बगल में ही एक और युवक बैठा है. पुलिस अब दोनों की तलाश कर रही है.

पिस्टल लेकर वीडियो शूट
पिस्टल लेकर वीडियो शूट

By

Published : Nov 23, 2021, 10:01 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 11:38 AM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा (Sheikhpura) में नगर परिषद क्षेत्र के दो युवकों ने पिस्टल लेकर फिल्मी स्टाइल में वीडियो शूट कराया है. यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल (Viral Video) हो रहा है. लोग जमकर इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. अब पुलिस इन युवकों की तलाश में जुट गयी है. अब तक उन दोनों का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: शेखपुराः पत्रकार के साथ मारपीट करने के मामले में SP ने लिया एक्शन, 3 पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीड‍ियो शेखपुरा से ही वायरल हुआ है. दोनों युवकों की पहचना भी हो गयी है. इनमें एक नगर परिषद क्षेत्र के बंगाली पर मोहल्ला निवासी मनोज पासवान के पुत्र आयुष कुमार है. वीडियो वायरल होते ही शेखपुरा पुलिस लगातार इस फोटो के माध्यम से उसे खोजने का प्रयास कर रही है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक खुलेआम पिस्टल लहरा रहा है. वीडियो के साथ ही एक फिल्मी डायलॉग भी सुनाई पड़ रहा है. हालांकि साथ बैठे युवक के हाथ में हथियार नहीं दिख रहा है.

पिस्टल लेकर वीडियो शूट

वीडियो से स्पष्ट है कि युवक को न तो पुलिस प्रशासन का डर है न ही कानून का खौफ. इसीलिए युवक हाथ में पिस्टल लेकर फिल्मी स्टाइल में वीडियो शूट करवा रहा है. इस तरह का वीडियो वायरल होते ही पूरे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. इस बारे में शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि वायरल फोटो और वीडियो की जांच की जा रही है. संबंधित युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: शेखपुरा के छह पंचायतों में मुखिया पद पर चार नए प्रत्याशी ने दर्ज की जीत, जिला परिषद भी बदले

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 23, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details