बोकारो/शेखपुरा: पुलिस ने सोमवार को बिहार के शेखपुरा बरबीघा के रहने वाले शातिर ठग और साइबर अपराधीसुधीर कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ प्रमोद सिंह नामक व्यक्ति ने कार देने के नाम पर दो लाख 20 हजार रुपये की ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिले के सेक्टर-12 की पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार किया है.
शेखपुरा बरबीघा आरोपी का अड्डा
गिरफ्तार सुधीर का बोकारो से पुराना रिश्ता रहा है, वह बैंककर्मी पत्नी के साथ सेक्टर पांच बैंक कॉलनी में रहा करता था. कुछ दिन मालती अपार्टमेंट में भी रह चुका है. पत्नी जब बैंक टीओ बनकर पुरूलिया शिफ्ट हो गई तो उसने शेखपुरा-बरबीघा को अपना ठिकाना बना लिया और वहीं से ठगी करने लगा. आरोपी के अपराध का दायरा इतना बढ़ा कि वह बोकारो पुलिस रिकॉर्ड में मोस्ट वांटेड की श्रेणी में आ गया. सेक्टर-12 के अलावा सेक्टर- 6, सेक्टर- 4, बीएस सिटी, चास और पिंड्राजोरा पुलिस को आरोपी की तलाश थी.