शेखपुरा: सदर अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी और समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचने की शिकायत पर सोमवार को एकाएक डीएम इनायत खान और एसडीओ निशांत कुमार के द्वारा सदर अस्पताल का संयुक्त रुप से औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल के सभी वार्डों में जाकर मरीजों को मिलने वाले सुविधाओं का जायजा लिया.
बिना मास्क के पाए गए डॉक्टर और मरीज
वहीं, डीएम के औचक निरीक्षण के क्रम में जनरल ओपीडी में बिना मास्क के इलाज करते चिकित्सक डॉ. रविशंकर शर्मा पाए गए. अस्पताल में मरीज भी बिना मास्क के इलाज करवा रहे थे. इस दौरान किसी तरह के सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था. इस बाबत डीएम ने उक्त चिकित्सक से पूछताछ किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल के निबंधन काउंटर, आपातकालीन वार्ड, एक्सरे रूम, दवा वितरण काउंटर आदि का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
साफ-सफाई और एसएनसीयू के बंद शौचालय को अविलंब चालू करने का दिए निर्देश
डीएम इनायत खान ने एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण कर तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं, एसएनसीयू के बंद पड़े शौचालय को अविलंब चालू करने का निर्देश दिया.
डीएम ने लिया जायजा, देखें रिपोर्ट अनुपस्थित महिला डॉक्टर पर कार्रवाई का निर्देश
वहीं, अपर समाहर्ता सत्य प्रकाश शर्मा ने जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में बरबीघा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि एक के महिला डेंटिस्ट डॉ. सुनीता कुमारी काफी दिनों से बिना छुट्टी के अनुपस्थित पाई गई हैं. जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए पूर्व में सिविल सर्जन को लिखा गया है. वहीं, प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि यहां तीन जीएनएम की आवश्यकता है, इसके बिना कार्य करने में काफी परेशानी होती है. वहीं, उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल 4 मंजिला बना हुआ है, लेकिन लिफ्ट नहीं रहने के कारण रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सुबह और शाम किया जायेगा अस्पतालों का औचक निरीक्षण
औचक निरीक्षण के दौरान डीएम इनायत खान ने पत्रकारों से कहा कि सदर अस्पताल के साथ-साथ पीएचसी का भी औचक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान जिले स्वास्थ्य व्यवस्था का आकलन किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां भी सुधार की गुंजाइश है, उसे जल्द पूरा किया जाएगा.