शेखपुरा: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो गई. जहां बड़ी संख्या में छठ व्रतियों और उनके परिजनों ने नदी और तालाबों में डुबकी लगाई. इस बीच नगर परिषद शेखपुरा एवं जिले के अन्य छठ घाटों पर भी तैयारी अंतिम चरण में है. शेखपुरा नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले 17 छठ घाटों पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. अब कुछ घाटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. जबकि कुछ घाटों पर लाइटिंग की जा रही है. लगातार अधिकारी विभिन्न छठ घाटों पर निरीक्षण कर उसकी स्थिति का जायजा ले रहे हैं. शेखपुरा के रतोईया छठ घाट, हसनगंज छठ घाट, अरघौती धाम छठ घाट, गिरिहिंडा छठ घाट सहित अन्य संवेदनशील छठ घाटों पर अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की भी नियुक्ति कर दी गई है.
सतर्क रहने का मिला निर्देश:छठ को लेकर डीएम और एसपी ने किया संयुक्त आदेश: छठ महापर्व को लेकर डीएम और एसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जहां विधि व्यवस्था संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न हो इसके लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही भीड़ जब तक छठ घाट पर समाप्त न हो जाए तब तक ड्यूटी से नहीं हटाने का निर्देश दिया गया है.
नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया:BDO, CO व अन्य पदाधिकारी को छठ घाटों के समीप उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कच्छ को सूचना देने का निर्देश दिया गया है. जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है. जिसका दूरभाष संख्या 06341 223333 नंबर भी जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर भी नियंत्रण काक्ष स्थापित कर उसमें कर्मियों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा छठ घाटों पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम बनाने का भी निर्देश दिया गया है. निपटने के लिए अग्निशमन टीम को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधित आकस्मिक समस्या के लिए सिविल सर्जन को सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरी मेडिकल टीम तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.