शेखपुरा:शेखपुरा सदर अस्पताल में कैंसर रोगियों की पहचान के लिए संचालित कैंसर क्लिनिक वरदान साबित हो रहा है. यहां बड़ी संख्या में कैंसर के लक्षण से संबंधित रोगियों की जांच की जाती है और उसका सैंपल भी बाहर भेजा जाता है. जहां पुष्टि होने के बाद उन सभी के बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर कैंसर हॉस्पिटल या तो नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पटना भेजा जाता है.
दिसंबर 2023 तक लोगों की जांच: कैंसर क्लीनिक में पदस्थापित डॉक्टर अंजली राय ने जानकारी देते हुए बताया कि "17 नवंबर 2022 से कैंसर क्लीनिक की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद अलग-अलग जगह पर टीम बनाकर जांच की गई. दिसंबर 2023 तक कुल 23367 लोगों की स्क्रीनिंग (जांच) की गई, जिसमें 10 हजार पुरुष और 13367 महिलाएं शामिल हैं."
कैंसर मरीजों की पहचान: इस आंकड़े में खास तौर पर मुंह के कैंसर के 383 मरीजों की पहचान हुई, जिसमें 23 मरीज हाइली सस्पेक्ट थे. इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर के लिए 8477 महिलाओं की जांच की गई जिसमें 48 सस्पेक्टेड और उसमें 10 हायली सस्पेक्टेड की पहचान की गई. उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के मुंह का कैंसर के लिए 504 महिलाओं की जांच की गई, जिसमें हायली सस्पेक्टेड 32 मरीजों की पहचान की गई.
जांच अभियान चलाकर मरीजों की पहचान: डॉ अंजलि राय ने बताया कि "सस्पेक्टेड और हायली सस्पेक्टेड मरीजों की बेहतर जांच के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर कैंसर हॉस्पिटल और एनएमसीएच पटना रेफर किया गया. जहां आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त में इलाज संभव है. जिले में 17 नवंबर 2022 से कैंसर क्लीनिंक सदर अस्पताल में संचालित है, जहां अलग-अलग प्रखंडों में जांच अभियान चलाया जाता है ताकि कैंसर से संबंधित लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जा सके."
जांच में 15 कैंसर रोगियों की पहचान: डॉ अंजलि राय ने बताया कि "कैंप लगाकर अलग-अलग जगह पर जांच की गई है. जहां 15 कैंसर रोगियों की पुष्टि हुई है. जिसमें ओरल यानी मुंह के कैंसर के 7, ब्रेस्ट कैंसर के 4 और सर्वाइकल यानी बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के 4 मरीजों की पहचान हुई. जबकि अन्य मामलों में 09 कैंसर के रोगी पहले से ही मौजूद थे. इस प्रकार कुल 24 कैंसर होगी जिले में मिले है."