शेखपुरा: इन दिनों बरबीघा में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन चोरी और छिनतई की घटना हो रही है. इसे रोकने में फिलहाल बरबीघा पुलिस नाकाम साबित हो रही है. लगातार चोरी और छिनतई की घटना से लोग परेशान हो गए हैं. लोग अपनी गाढ़ी कमाई बचाने के लिए रतजगा करने को मजबूर हैं.
चोरों ने बुधवार की देर रात बरबीघा थाना क्षेत्र के गोला पर स्थित खरजम्मा मोहल्ले में सिद्धेश्वर प्रसाद के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस क्रम में चोरों ने तीन लाख रुपए के जेवरात के साथ-साथ कीमती सामानों पर हाथ साफ किया. सिद्धेश्वर प्रसाद अपने बेटे अरुण कुमार के घर पटना गए हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. एसपी ने पटना से डॉग स्कॉयड मंगाया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान कर रही है.