शेखपुरा: जिले के सदर अस्पताल में मरीजों के बेड पर सतरंगी चादरदिखाई नहीं दे रही है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के बेड की चादर सप्ताह में प्रत्येक दिन अलग-अलग रंगों के अनुसार बिछाने की व्यवस्था की है, लेकिन सदर अस्पताल सहित पीएचसी में यह योजना सफल नहीं होता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें..रोहतास: सदर अस्पताल में मरीजों को चादर तक नसीब नहीं, मरीज परेशान
सतरंगी चादर योजना असफल
आलम यह है कि एक ही चादर को कई दिनों तक उपयोग किया जा रहा है. सोमवार को नीले रंग के चादर को बिछाया जाता है. लेकिन गुरुवार को सदर के अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में नीले रंग का चादर बिछा हुआ है. जबकि गुरुवार को नारंगी के चादर प्रयोग किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें..चनपटिया में सेंट्रल स्कूल: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कल रमेश पोखरियाल करेंगे उद्घाटन
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की लापरवाही
वहीं, बेड पर चादर अस्त-व्यस्त तरीके से लगा हुआ था. इसके साथ ही कई बेड पर चादर भी नहीं लगा हुआ था, जो स्वास्थ्य के विभाग के कर्मियों की लापरवाही को बयां करता है. जिसके कारण मरीजों की सतरंगी चादर योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सप्ताह में प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के चादर मरीजों के बेड पर बिछाने का नियम बनाया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है. जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अस्पताल में बेड के अनुसार सतरंगी चादर की व्यवस्था नहीं हैं. जिसको लेकर चादर उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कई बार सूचित किया गया है. लेकिन अभी तक इसकी आपूर्ति नहीं की गई है. जिसके कारण किस दिन कौन सा चादर बिछेगा इसका पालन नहीं हो पा रहा है. - धीरज कुमार,सदर अस्पताल प्रबंधक