शेखपुरा: जिले के तरछा मोहल्ला स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में प्राकृतिक वंदन संरक्षण दिवस पर पौधारोपण किया गया. इस दौरान संघ के प्रांत कार्यवाहक विनेश प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए. इस कार्य को करके वह पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं.
शेखपुरा: प्राकृतिक वंदन संरक्षण दिवस पर RSS ने किया पौधरोपण, कार्यालय में लगाये पौधे
शेखपुरा में प्राकृतिक वंदन संरक्षण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक विनेश प्रसाद की ओर से पौधारोपण किया गया. इस मौके पर कई तरह के पौधे लगाए गए.
पौधारोपण कार्यक्रम
विनेश प्रसाद ने कहा कि आए दिन विभिन्न प्रजातियों के जीव-जंतु लुप्त हो रहे हैं. जिसका असर सीधे मानव जीवन पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे क्रियाकलापों के चलते वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन लगातार बढ़ता जा रहा है जो सांस के माध्यम से हमारे शरीर में पहुंच रहा है. जिससे टीवी, कैंसर जैसे कई अन्य असाध्य बीमारी हो रही हैं. इससे बचाव को लेकर लोगों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित बनाने में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है.
‘साफ-सुथरा बनाएं वातावरण’
प्रांत कार्यवाहक ने कहा अगर हम वाकई चाहते हैं कि हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां साफ-सुथरे वातावरण में बीमारी मुक्त जीवन जीएं तो हमें अपनी इस सोच को बदलना होगा. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण पर जोर देना होगा. संबोधन से पहले प्रांत कार्यवाह की ओर से नीम के पेड़ की पूजा की गई. इस अवसर परजिला कार्यवाहक अनिल कुमार, साह जिला कार्यवाहक अभय कुमार, शिवम कुमार, गोपाल कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.