शेखपुरा: सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत सुनते-सुनते राजद विधायक विजय सम्राट ने एक अनोखा एलान किया है. उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि विधानसभा में रिश्वत लेते किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का फोटो या वीडियो जो भी लेकर आएगा और सत्य पाए जाने पर लाने वाले को एक हजार से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:शेखपुरा में बैठ राजस्थान के व्यापारी से ठगे थे 82 लाख, बिहार आकर पुलिस ने पकड़ा
अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन
विधायक ने यह घोषणा अरियरी प्रखंड के हनुमानगंज में एक नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रममें खुलेआम कर दिया. विजय सम्राट पहली बार राजद की टिकट पर विधायक बने हैं. वे आम लोगों की शिकायत जनता दरबार लगाकर रोज अपने आवास पर सुनते हैं. साथ ही जरूरतमंद और पीड़ितों को अपनी ओर से हरसंभव मदद भी करते हैं.
इस बीच आम लोगों की लगातार शिकायत उन्हें यही मिलती है कि पंचायत से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक बिना नजराना दिए आम लोगों का काम नहीं होता. अधिकारी के मन मुताबिक नजराना न देने पर आम लोगों को दफ्तर का चक्कर लगवाया जाता है. इन्हीं बातों से तंग आकर विधायक ने यह घोषणा कर दी है कि अधिकारी अगर बात नहीं मानते और रिश्वत लेना अपना अधिकार समझते हैं तो उन्हें सरेआम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया और न्यायालय तक घसीटा जाएगा.