बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स को रेड क्रॉस सोसायटी ने किया सम्मानित, जताया आभार - coronavirus news

रेड क्रॉस सोसायटी ने शेखपुरा में कोरोना से लड़ रहे वीरों को सम्मानित किया है. साथ ही कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है.

shiekhpura
shiekhpura

By

Published : May 26, 2020, 9:59 PM IST

शेखपुरा: कोरोना महामारी के बीच भीषण गर्मी में भी कोरोना वॉरियर्स लोगों की सेवा में लगे हैं. दिन रात काम में जुटे कोरोना योद्धा को रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से बरबीघा में सम्मानित किया गया. रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से स्वास्थ्य कर्मियों, नगर परिषद के सफाई कर्मियों और पत्रकारों के बीच कोल्ड ड्रिंक का वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया.

संस्था के सचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि इस महामारी के दौरान ये योद्धा भीषण गर्मी में भी लगातार मैदान में डटे हुए हैं. ऐसे में इनका ख्याल रखना भी हर एक सामाजिक संस्था का दायित्व बनता है. विश्व को बचाने में जुटे इन कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी के बाद समूचा विश्व सफाईकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और पत्रकारिता जगत का सदैव ऋणी रहेगा.

कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में मौजूद लोग
बता दें रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से रेफरल अस्पताल बरबीघा में 15 कैरेट, नगर परिषद बरबीघा में 12 कैरेट और पत्रकारों के बीच भी कोल्ड ड्रिंक्स बांटा गया. इस मौके पर अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी डॉ. फैजल अरशद, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार रित्विक, सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार वीर ,सहित रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details