शेखपुरा: पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस लगातार ऐसे मामलों की छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. इसी कड़ी में बुधवार को राजस्थान पुलिस ने मिशन ओपी के सहयोग से 82 लाख रुपये की ठगी का मामला सुलझाया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने बताया कि राजस्थान के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से 82 लाख रुपए की ठगी शेखपुरासे इंटरनेट के जरिए की गई थी. जिसको लेकर राजस्थानपुलिस पिछले 3 दिनों से शेखपुरा में आरोपी की तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़ें:गिफ्ट कार्ड के जरिए साइबर ठगी, 10 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के व्यापारी से की थी 82 लाख की ठगी
जानकारी के अनुसार शेखपुरा पुलिस और राजस्थान पुलिस ने आपसी सहयोग से इस मामले के सुलझाया है. दोनों ने बुधवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीनों साइबर ठगों को धर दबोचा. जिसके बाद तीनों ने पूछताछ के दौरान ठगी करने की बात कबूल की. इस छापेमारी में बरबीघा थाना अंतर्गत कुसेढी गांव के विपिन कुमार सिंह के पुत्र सोनू कुमार, गंजपर निवासी कालूराम के पुत्र राजू कुमार उर्फ प्रदुमन कुमार के साथ-साथ मल्हाह पर निवासी शिव प्रसाद के पुत्र जितेंद्र कुमार को पुलिसने गिरफ्तार किया है.